Download and Check Your Receipt by House No.

""जो व्यक्ति अल्लाह के लिए मोहब्बत करे, अल्लाह के लिए दुश्मनी रखे, अल्लाह के लिए दे, और अल्लाह के लिए रोक ले, तो उसने ईमान को मुकम्मल (पूरा) कर लिया।" सुनन अबु दाउद - 4681"
Apply Now
इंतजामिया लखारा समाज की कमेटी के सदस्यों का विवरण
समाज के घरो के मुख्याओं का विवरण
आप अपना ताअउ इस कोड से सीधे समाज के खाते में कर सकते है
नीचे समाज के शादी, लग्न, एवं शिकायत संबंधी नियम दिए गए हैं। कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।

शादी व लग्नों के नियम
• लखारा समाज में किसी भी व्यक्ति के घर पर शादी का कार्यक्रम होने पर लखारा समाज कमेटी के प्रत्येक सदस्यों को इदगाह में आवाम को खाना खिलाने के लिए सुबह 10-00 बजे हाजिर होना जरूरी है और अगर शाम का खाना होगा तो 6-00 बजे हाजिर होना जरूरी है। खाना खिलाने के लिए समाज के हर काबिल व्यक्ति (जो खाना खिलाने के लिए काम कर सकते है) को हाजिर होना जरूरी है, यदि किसी कारण वंश कोई व्यक्ति नही आवे, तो समाज के मेम्बर उनसे पुछने का हक रखेंगे। • लखारा समाज के किसी घर व्यक्ति का खाना हो, तो उस खाने में समाज का व्यक्ति खाना परोसेगा व खिलाएगा और साथ ही लखारा समाज के हर घर से एक व्यक्ति को खाना खिलाने में उपस्थित होना भी अनिवार्य है। • लखारा समाज के घर में किसी बच्ची का लगन हो तो लगन लेने का समय दोपहर 2-30 से 3-00 बजे तक पल्लु झैला दिया जायेगा यदि इसमें कोई देरी से आता है तो वह घर व्यक्ति से विवाद नही करेगा और न ही किसी प्रकार की कोई बहस करेगा। लगन में सभी आने वाले मेहमानों का खाना सुबह 11-00 बजे से शुरू कर दिया जावेगा। लगन के टाईम टेबल पर अमल करने की कोशिश करे। • यदि कोई दुल्हा बारात लेकर सागवाडा आता है, तो उस दुल्हा पक्ष को 5100 रूपये की रसीद लखारा समाज विकास संस्थान सागवाडा के विकास हेतु काटी जाएगी। गांव का दुल्हा भी उक्त रसीद कटवाएगा। इसके अलावा शिखमल शाह दरगाह का 500 रूपया, शम्सु भाई खादिम का 100 रूपया, आमना बाई का 100 रूपया, एवं बारात घर में रखने के लिए 200 रूपया इस प्रकार कुल 900 + 5100 = 6000 रूपये की राशि लखारा समाज हेतु एवं सुन्नी जमात के लिए निकाह पढाने वाले मौलाना साहब को 1000 रूपये, मौलाना साहब के साथ आए खादिम को 500 रूपये, तथा सुन्नी जमाअत सागवाडा के विकास हेतु 1000 रूपये इस प्रकार कुल राशि 2500 रूपये की रसीदी काटी जाएगी। यानि कुल 8500 रूपये दुल्हा पक्ष की ओर से रसीद कटवानी अनिवार्य होगी। • यदि समाज के किसी घर व्यक्ति के घर पर कोई विकलांग, इद्दत वाली औरत, वृद्धवस्था या गंभीर रूप से बीमार हो तो उसे सर्व प्रथम खाना बनते ही वह घर व्यक्ति खाना अपने घर ले जा सकेगा। उसी के घर का व्यक्ति आकर ले जावे। शम्सु भाई का टीफन भी दे दिया जावेगा। • यदि समाज का कोई घर व्यक्ति अपना खाने का कार्यक्रम आयोजित करता है जिसके खाने की कौत निकालवाने हेतु समाज के मेम्बरों को बुलाता है, ऐसे वक्त में वह घर व्यक्ति समाज के मैम्बरों के रूबरू जो खाना की डीश फाईनल तय करता है, वही खाना/डीश खाने में बननी चाहिए और यदि उसको खाना/डीश बदलनी है, तो फिर वह घर व्यक्ति दोबारा समाज के मैम्बरों का बुलाएगा। • यदि समाज का कोई घर व्यक्ति लग्न की तारीख तय करता है, तो लखारा समाज को अवगत कराएगा और यदि लग्न लैते समय सामने वाले केवल 5 व्यक्तियों को ही बुलाते है तो उसमें से उस घर व्यक्ति को अपनी इच्छानुसार लखारा समाज के एक मैम्बर को ले जाना अनिवार्य होगा। • यदि समाज का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का खाना खिलाता है तो समाज के मैम्बरों को अवगत कराना अनिवार्य है अन्यथा उस घरव्यक्ति के घर समाज के मैम्बरों द्वारा खाना खिलानें में शिरकत नही की जावेगी। • यदि समाज का कोई भी व्यक्ति किसी बडे कार्यक्रम में समाज के बर्तनों का उपयोग करता है, तो वह घर व्यक्ति राशि 1500 रूपये की रसीद कटवाएगा, जो अनिवार्य है। चालिस्वा, बिस्वा, दस्वा, तिजिया, आणा, लग्न के खाने के अलावा उक्त राशि ली जावेगी। • यदि समाज के अलावा किसी ओर समाज के व्यक्ति को बर्तन दिए जाऐंगे तो उससे 2500 रूपये की रसीद काटी जावगी, जिसमें कम से कम 8 से 10 तपीले सामने वाले को लेना जरूरी होगा अन्यथा सामग्री नही दी जावेगी। इसके अलावा उस व्यक्ति को भट्टीया, कुर्सिया एवं कमरे की चाबी नही दी जावेगी। सुन्नी जमात या अपनी समाज द्वारा खिलाई जाने वाली आम नियाज में यह राशि वसूली नही ली जावेगी। • समाज का वह घर जिसके लडके की शादी हो रही है उसकी बारात सागवाडा से किसी भी गांव के लिए बस रवाना होने का समय सुबह 10-00 बजे का मुकरर किया गया है। 10-00 बजे के बाद किसी भी घर के सदस्य का इंतजार किये बिना बसों को रवाना कर दिया जावेगा, यदि कोई व्यक्ति इस दरमियान बसो में सवार होना रह जाता है या बारात के साथ देरी की वजह से आ नही पाता है तो उसका वह खुद(स्वयं) जिम्मेदार होगा। बसो में सवार नही होने वाला वह व्यक्ति बाराती के घर वाले से किसी भी प्रकार का विवाद नही करेगा। यदि उसको इस सिलसिले में कोई बात रखने हो तो वह अपनी बात समाज के मेम्बरो के समक्ष रख सकता है। • शादी की बारात की बसौ में किसी अन्य समाज की कैवल औरतो को ही एलाउ किया जावेगा एवं मर्दो के लिए अन्य वाहन की व्यवस्था करनी होगी। • लखारा समाज के किसी व्यक्ति का खाना पीने का, कोई भी कार्यक्रम हो, तो खाना खिलाने का कार्य लखारा समाज के बिरादरी का ही व्यक्ति ही खाना परोसेगा। शिकायत संबंधि व अन्य नियम
• किसी भी समाज के घर व्यक्ति को यदि अपनी व्यक्तिगत समस्या के समाधान के लिए समाज की आवश्यकता हो, तो वह व्यक्ति समाज के सचिव को अपना निवेदन पत्र देगा और साथ ही उस व्यक्ति को 500 रूपये की रसीद भी कटवानी अनिवार्य होगी। फिर सचिव लखारा समाज के सभी सदस्यों को अवगत कराते हुए उस घर व्यक्ति को मिटींग का वक्त देगा तथा समाज किसी व्यक्ति के निजिगत विवादित निराकरण हेतु उसके घर पर नही जाकर समाज की कोठरी/कमरें में ही अपना फैसला सुनाएगी एवं समाज किसी घर व्यक्ति के घर पर नही जाऐगी। • लखारा समाज के किसी घर में यदि किसी की मौत हो जावे, तो उसकी खबर जैसे ही लखारा समाज की कमेटी मेम्बरों व समाज के घरो के मुख्यिाओं तक पहुंचे, तो तुरंत ही मौत वाले घर में पहुचने की कोशिश करना जरूरी होगा ताकि मौत वाले घर के व्यक्तियों को सब्र जमील मिलें और दिगर कामों में हमारी मदद मिले। • पीछली समाज के कार्यकाल में आम सभा की सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय में लखारा समाज के घरो को निम्न शर्तो पर बढाया गया हैः- 1. जिस व्यक्ति ने अपने शादी-शुदा परिवार के लिए अपने स्वयं का निजि या किराया का मकान है उस व्यक्ति का घर अलग माना जावेगा तथा समाज उससे भी वार्षिक चन्दा वसूलेगी। 2. जिस व्यक्ति ने शादी कर ली है और शादी करने के बाद दो वर्ष पूर्ण कर लिये है भले ही वह व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता हो, तो भी उस व्यक्ति का घर अलग माना जावेगा तथा उसके नाम से एक मकान संख्या अपने जारी कर दी जावेगी और समाज उससे भी वार्षिक चन्दा वसूलेगी। नोट:- इस प्रकार कुल लखारा समाज के घरो की संख्या बढकर 81-83 के करीब होती है जिसकी सूचना आपको प्रेषित की जा रही है। अतः इसे आप चैक कर सकते है यदि को समस्या हो तो समाज के सामने रख सकते है। यदि भविष्य में समाज की जनरल बैठक आयोजित है तो बैठक में प्रत्येक घर से एक व्यक्ति का आना अनिवार्य होगा। समाज द्वारा सर्व सम्मति से लिये गये निर्णय
खिदमत का जज़्बा, एकता की मिसाल — लखारा समाज। जहाँ मिलकर बढ़ता है समाज, वहीं मिलजुल कर चलने वालों की मंज़िल हमेशा बुलंद होती है।
सेवा, एकता और भलाई के लिए हम साथ हैं

• सदर- जनाब रज्जाक मोहम्मद वल्द नाथुजी - Mo. No. 9079922370
• उपसदर- जनाब अयुब मोहम्मद वल्द पटवारी सुल्तानजी लखारा - Mo. No. 7023297831
• सचिव- जनाब जाहिद हुसैन वल्द अब्दुल रहमानजी - Mo. No. 7665507509
• कोषाध्यक्ष- जनाब मोहम्मद अफजल वल्द मोहम्मद फारूखजी - Mo. No. 9602426262 के बजाय मो'अतबर सदस्य- जनाब मोहम्मद फारूख वल्द कालुजी - Mo. No. 9929404250 भी उपस्थित हो सकते हैा
• महामंत्री- जनाब इकबाल हुसैन वल्द हाजी अब्दुल रज्जाकजी - Mo. No. 9414567455 के बजाय मो'अतबर सदस्य- जनाब हाजी अब्दुल रज्जाक वल्द फतेह मोहम्मदजी - Mo. No. 9414567455 भी उपस्थित हो सकते हैा
• सदस्य- जनाब सफीक मोहम्मद वल्द रफीक मोहम्मदजी - Mo. No. 9829274018
• सदर- जनाब रज्जाक मोहम्मद वल्द नाथुजी - Mo. No. 9079922370
• महामंत्री- जनाब इकबाल हुसैन वल्द हाजी अब्दुल रज्जाकजी - Mo. No. 9414567455
• सदस्य- जनाब गुलाम हुसैन उर्फ मुनेवर वल्द मोहममद हुसैन - Mo. No. 9784029262
• सदस्य- जनाब सफीक मोहम्मद वल्द रफीक मोहम्मदजी - Mo. No. 9829274018
• सदस्य- जनाब युसुफ मोहम्मद वल्द हाजी गफुर मोहम्मदजी - Mo. No. 9602355890
• सदस्य- जनाब मुस्ताक मोहम्मद वल्द हाजी गफुर मोहम्मदजी - Mo. No. 7850997256
• सदस्य- जनाब अयुब मोहम्मद वल्द नाथुजी - Mo. No. 9602498945
• उपसदर- जनाब अयुब मोहम्मद वल्द पटवारी सुल्तानजी लखारा - Mo. No. 7023297831
• कोषाध्यक्ष- जनाब मोहम्मद अफजल वल्द मोहम्मद फारूखजी - Mo. No. 9602426262
• सदस्य- जनाब युनुस मोहम्मद वल्द अब्दुल रशीद जी - Mo. No. 6375452617
• सदस्य- जनाब हैदर उर्फ चीनु वल्द रज्जाक मोहम्मदजी - Mo. No. 8890270123
• सदस्य- जनाब युसुफ मोहम्मद वल्द हाजी गफुर मोहम्मदजी - Mo. No. 9602355890
• सदस्य- जनाब मुस्ताक मोहम्मद वल्द हाजी गफुर मोहम्मदजी - Mo. No. 7850997256
• सदस्य- जनाब असलम शेख वल्द नूर मोहम्मदजी - Mo. No. 9587350810
Lakahara Samaj हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण और एकजुट समुदाय है। लखारा समाज विकास संस्थान सागवाड़ा का उद्देश्य इस समाज के उत्थान, शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देना है।

Quality education, skill development, social awareness, cultural heritage preservation.
(गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास, सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण।)
Equal opportunities, dignity, holistic development of Sagwara and Lakhara Samaj.
(बराबरी के अवसर, सम्मान, सागवारा और लखारा समाज का सर्वांगीण विकास।)
Educational Support, Social Development, Skill Training, Community Welfare.
(शैक्षिक सहायता, सामाजिक विकास, कौशल प्रशिक्षण और सामुदायिक कल्याण।)
Transparent, community-driven, volunteers network, tradition + modern development.
(पारदर्शी, समाज-प्रेरित, स्वयंसेवकों का नेटवर्क, परंपरा और आधुनिक विकास का संगम।)
हम आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित, पारदर्शी और जिम्मेदार तरीके से रखते हैं।
Modern techniques to secure data.
(डेटा की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है।)
View, edit or delete your data.
(आप अपने डेटा को देख, संपादित या हटाने का अधिकार रखते हैं।)
Enhance website experience using cookies.
(वेबसाइट अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कुकीज़ का उपयोग किया जाता है।)
Email: [email protected]
Phone: +91-7665507509
Address: Sagwara, Rajasthan, India
(ईमेल: [email protected] | फोन: +91-7665507509| पता: सागवारा, राजस्थान, भारत)
| कुल बैंक में जमा | कुल नकद | कुल जावक | कुल उपलब्ध राशि |
|---|---|---|---|
| दिनांक | रसीद नं | राशि | वसूल कुनिन्दा |
|---|